पाठको के लिए संदेश
मोजाजी और जुताजी अपने अनुभवो से बच्चो को जीवन से संबन्धित विभिन्न पाठ सिखाना चाहते है।
मोजाजी और जुताजी की प्रत्येक कहानी एक प्रश्न से शुरू होगी। कहानी इस प्रश्न का उत्तर देगी, और कहानी के अंत मे फिर से प्रश्न पूछा जाएगा। यह इस प्रकार से बनाई गयी है कि बच्चो के अंदर सकारात्मक विचार को उत्तेजन मिले और उनके लिए एक ऐसा मार्ग खोले ताकि पुछे गए सवाल का उत्तर वह आसानी से दे सके।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे पाठ से सही सबक ले, अच्छा होगा कि कहानी पढ़ने के बाद उनको चर्चा मे भाग लेने के लिए कहा जाए। उनसे यह भी पूछा जाए कि मोजाजी और जूताजी के पाठ उन्हे कैसे लग रहे है।
शायद उनके जवाब आपको आश्चर्य चकित कर दे!
पढ़ना आपके लिए आनंददायक हो!

Reviews for Sock n Boots(Hindi)
Click Here to Read Reviews for Sock n Boots(Hindi) >> Click Here to Submit Reviews for Sock n Boots(Hindi) >>